PTV BHARAT 05 JAN 2025 नई दिल्ली। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के दौरान भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे का आरोप लगाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की थी। बीजेपी ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी ‘ऐसे झूठ’ से बच नहीं सकती क्योंकि यह सब जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के दौरान हुआ था। बीजेपी की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस की तरफ से एक्स पर एक पोस्ट में आरोप लगाने के एक दिन बाद आई है, ‘जिसमें कहा गया था चीन भारत की जमीन पर कब्जा करता रहा, नरेंद्र मोदी क्लीन चिट देते रहे।’ इस टिप्पणी के बाद बीजेपी आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय का जवाब सामने आया है। भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे की बात करना कांग्रेस की ‘बेईमानी’ है।