PTV BHARAT 09 MAR 2025 नई दिल्ली। मार्च को आयोजित हुए इस कार्यक्रम के बाद नगर निगम ने टैक्स विवाद को लेकर आयोजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मिलियनेयर इंडिया टूर’ कॉन्सर्ट के आयजकों को मनोरंजन कर वसूलने का नोटिस दिया गया था। हनी सिंह का कार्यक्रम इंदौर के सी-21 एस्टेट में हुआ था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद नगर निगम ने आयोजन स्थल से एलईडी और साउंड सिस्टम समेत 2 से 3 ट्रक भरकर इवेंट से जुड़े सामान जब्त किए हैं। नगर निगम ने ये कार्रवाई मनोरजन कर बकाया होने की वजह से की है। शनिवार दोपहर जीएसटी पोर्टल के माध्यम से बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपये से ज्यादा के टिकट बिके।