PTV BHARAT दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना एक के बाद एक मामले में सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहे हैं। एलजी ने अपनी सिफारिशी खत में लिखा है कि मोहल्ला क्लीनिकों में नकली लैब टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए नकली या जो मोबाइल नंबर मौजूद ही नहीं हैं उन्हें दर्ज करा कर मरीजों की एंट्री दिखाई जा रही है। नकली दवा और वन विभाग मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद अब एलजी वीके सक्सेना ने अब आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में ‘अदृश्य मरीज द्वारा नकली लैब टेस्ट’ कराने के मामले में केंद्रीय एजेंसी से जांच करने की सिफारिश की है।