PTV BHARAT नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता को लेकर और सक्रिय हो गया है। इस बार आयोग ने और भी यूनिक तरीके से वोटर्स का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक पहल की है। दरअसल, चेन्नई के नीलांकरई में स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाकर 60 फीट पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया समझाई। इस वीडियो को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर शेयर किया है। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘मैं भारत हूं…’ गीत सुनाई दे रहा है।