PTV BHARAT नई दिल्ली। बुधवार सुबह दिल्ली के एक दर्जन से अधिक स्कूलों में स्कूल में बम रखे होने के संबंध ईमेल मिला। एक ही समय पर कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली।इसके बाद स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे बम स्क्वॉड के साथ ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने स्कूल खाली कराए। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के नोएडा में भी स्कूल में बम रखा होने से संबंधित ईमेल आया। बुधवार सुबह सात बजे एक साथ दिल्ली के कई नामचीन स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी का ईमेल प्राप्त हुआ। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। एक साथ कई स्कूलों में बम की सूचना पर दिल्ली पुलिस भी हरकत में आ गई। दिल्ली पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया। बुधवार सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मेरी स्कूल को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली। तुरंत दिल्ली पुलिस, दम निरोधक दस्ता स्कूल में पहुंचा और स्कूल को खाली करवाया गया। पूर्वी दिल्ली के लगभग सात स्कूलों को एक बम से उड़ने की धमकी का ईमेल आया। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका, संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी में भी ईमेल भेज बम से उड़ने की धमकी दी गई। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूलों में भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर स्कूल पहुंचे बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया। स्कूल ने अभिभावकों को मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। बम से उड़ाने की धमकी मिलने वाले सभी स्कूलों को खाली करा बम स्क्वाड और डाग स्क्वाड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली और कहीं भी बम नहीं मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।