PTV BHARAT नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को तेलंगाना के वारंगल में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा की कथित रंगभेदी टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि भारत अब त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में यह लोग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को हराना चाहते थे, क्योंकि उनकी ‘त्वचा का रंग काला है।’ पीएम मोदी ने पूछा, क्या मेरे देश में लोगों की क्षमता त्वचा के रंग के आधार पर तय की जाएगी? ‘शहजादा’ को त्वचा के रंग के इस खेल की अनुमति किसने दी?’ पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज गुस्से में हूं। अगर कोई मुझे गाली देता है तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मैं उसे बर्दाश्त कर सकता हूं। लेकिन ‘शहजादा’ के दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दे दी, जिससे मैं गुस्से से भर गया हूं। यह लोग त्वचा के रंग के आधार पर देशवासियों का अपमान कैसे कर सकते हैं? देश अब यह अपमान नहीं सहेगा, शहजादे को जवाब देना पड़ेगा।