PTV BHARAT नई दिल्ली। भाजपा ने सोमवार को कहा कि वह 1975 के आपातकाल पर एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू करेगी, ताकि कांग्रेस की ‘अधिनायकवाद’ और संविधान के प्रति उसकी अवहेलना को ‘उजागर’ किया जा सके। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को अपने मुख्यालय में ‘लोकतंत्र के काले दिन’ शीर्षक से मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। संविधान के अनुच्छेद 352 के अनुसार, अगर देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा है- चाहे युद्ध हो या बाहरी आक्रमण या सशस्त्र विद्रोह। बलूनी ने कहा, “आपातकाल भारत के मजबूत लोकतंत्र में एक अविस्मरणीय काला अध्याय है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून, 1975 को देश पर आपातकाल लगाया, जो लोकतांत्रिक स्वतंत्रता पर गंभीर अंकुश था।” उन्होंने कहा कि अगले 21 महीनों में, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश के लोकतंत्र और संविधान को बंदी बनाकर रखा, लोगों, मीडिया और विपक्षी नेताओं पर अनगिनत अत्याचार किए। बलूनी ने कहा कि यह अवधि एकतरफा कांग्रेस के नेतृत्व वाली तानाशाही का पर्याय बन गई, जिसके दौरान नागरिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया और असहमति जताने वालों को अन्यायपूर्ण तरीके से कैद कर लिया गया।