‘हिंदू’ बयान पर फंसे राहुल गांधी

PTV BHARAT  नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आज पहली बार NDA के सांसदों के साथ बैठक की। वहीं, एक दिन पहले, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया था बीजेपी ने गांधी के भाषण में किए गए कई दावों को चुनौती दी है और अध्यक्ष ओम बिरला से कार्रवाई की मांग की है। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर कार्रवाई की मांग की है। नियम 115 के तहत भाजपा सांसद ने लोकसभा स्पीकर से राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बांसुरी स्वराज ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा दिए गए उपरोक्त बयान तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं। इसलिए नियम 115 के तहत उचित कार्यवाही शुरू की जानी चाहिए। मैं आपसे मांग करती हूं कि आप राहुल गांधी द्वारा जानबूझकर की गई गलतियों का संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *