पीएम मोदी से मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची टीम इंडिया

PTV BHARAT   नई दिल्ली। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी हुई है। कुछ देर भारतीय खिलाड़ी वहां आराम करेंगे और फिर सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ प्रधानमंत्री पीएम मोदी से 11 बजे मुलाकात करेंगे।

टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में काफी शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से टीम वहीं फंस गई और फिर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पेशल चार्टर फ्लाइट के जरिए टीम इंडिया को दिल्ली के लिए रवाना किया। चैंपियन बनने के बाद दिल्ली पहुंची भारतीय टीम का आज सुबह एयरपोर्ट पर ही जोरों-शोरों के साथ स्वागत किया गया। फैंस टीम इंडिया के प्लेयर्स और ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *