पंजाब से कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह ने आज दिल्‍ली में सांसद पद की शपथ ली

PTV BHARAT   कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह खडूर साहिब से सासंद है। जेल में बंद अमृतपाल को आज सांसद की शपथ लेने के लिए पैरोल दी गई है। नई दिल्‍ली में खालिस्‍तानी समर्थक अमृतपाल ने सांसद की शपथी ले ली है। असम की डिब्रूगढ़ जेल से सुरक्षा में खडूर साहिब सांसद को नई दिल्‍ली लाया गया। अमृतपाल ने लोकसभा सदस्य के रूप में स्पीकर ओम बिरला के समक्ष शपथ ली। वहीं अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा कि यह खडूर साहिब के मतदाताओं और दुनिया भर में रहने वाले पंजाबियों के लिए खुशी की बात है। इस बात को लेकर अटकलें थीं कि वह सांसद बनेंगे या नहीं, लेकिन आज इस पर विराम लग जाएगा।  पंजाब दे वारिस के प्रमुख को हवाई विमान से असम से दिल्‍ली लाया गया। वहीं पैरोल अवधि के दौरान अमृतपाल पर कई पाबंदियां लगी हुई हैं। कट्टरपंथी सिख उपदेशक को किसी भी तरीके के बयान देने पर पाबंदी है। अमृतपाल इस दौरान अपने परिवार से मिल सकता है, लेकिन किसी भी तरीके की वीडियो बनाना या फोटो खिंचवाने पर पाबंदी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *