PTV BHARAT कोलकाता। मुंबई दौरे पर गईं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से बांद्रा इलाके में स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की। बैठक के बाद उद्धव के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में ममता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर जोरदार निशाना साधा।ममता ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार (मोदी सरकार- 3.0) अस्थिर है और हो सकता है कि यह अपना कार्यकाल पूरा न कर पाए। पत्रकारों के सवाल पर ममता ने स्पष्ट कहा- संभव है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी। खेला शुरू हो गया है। यह सरकार स्थिर (टिकाऊ) नहीं है। शिवसेना (यूबीटी) और बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी आईएनडीआईए गठबंधन का हिस्सा हैं।