PTV BHARAT नईदिल्ली।दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक मरीजों को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना लगभग 4 बजे हुई है। मरीज कुछ सप्ताह से वार्ड नंबर-24 में भर्ती हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक की पहचान रियासदुद्दीन के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 32 वर्ष है। रियासदुद्दीन खजूरी का रहने वाला है। वह पेट में संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। एक बदमाश अस्पताल के वार्ड में आए और उसे गोलियों से भून दिया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।