मुहर्रम के जुलूस में कई जगह लहराए गए फलस्तीनी झंडे, श्रीनगर में UAPF के तहत केस दर्ज

PTV BHARAT   नई दिल्ली। मुहर्रम के मौके पर बुधवार को निकाले गए जुलूस के दौरान कुछ राज्यों में फलस्तीन के झंडे लहराए गए। इतना ही नहीं, इजरायल व अमेरिका के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी की गई। इस मामले में न केवल केस दर्ज किए गए हैं, बल्कि कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है। जुलूस के दौरान जहां आपस में छह अखाड़े भिड़ गए, वहीं उत्तर प्रदेश में मारपीट की अफवाह फैलाने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि पांच लोग जख्मी हो गए। कुछ जगहों पर ताजिये बिजली के तारों से टकरा गए, जिसमें कुछ लोग जख्मी तो कुछ की मौत हो गई। कश्मीर के श्रीनगर में यादगार-ए-हुसैन कमेटी द्वारा आयोजित जुलूस को प्रशासन ने इसी शर्त पर अनुमति दी थी कि कोई राजनीतिक या भड़काऊ नारेबाजी नहीं होगी। जुलूस में ऐसा कुछ नहीं होगा, जिससे कानून-व्यवस्था बिगड़े या अलगाववादी तत्वों को शह मिले। इसके बावजूद जुलूस में हिजबुल्लाह के झंडे लहराए गए, गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ नारे लगे। फलस्तीन का झंडा लहराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *