भगवान ने मुझे बचाया-ट्रंप

PTV BHARAT   अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर राजनीति चरम पर है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने के बाद से बाइडन और उनका प्रशासन बैकफुट पर है। इस बीच हमले के बाद ट्रंप एक बार फिर सबके सामने आए हैं। दरअसल, मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के आखिरी दिन ट्रंप मंच पर छा गए। बटलर- पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान गोली लगने के बाद ट्रंप अपने दाहिने कान पर पट्टी बांधे हुए नजर आए। ट्रंप पर स्टेज पर आए तो ‘यूएसए, यूएसए’ के ​​नारे लग रहे थे और राष्ट्रगान ‘गॉड ब्लेस अमेरिका’ बज रहा था।  अपने ऊपर हुए हत्या के प्रयास के बारे में बात करते हुए कहा कि बटलर में उस दिन भगवान ने ही उन्हें बचाया था। उन्होंने कहा, “मैं इस शाम की शुरुआत शनिवार को मेरी रैली में हत्या के प्रयास के बाद अमेरिकी लोगों द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करके करना चाहता हूं। हत्यारे की गोली मेरी जान लेने के एक चौथाई इंच के अंतर से रह गई। मैं सुरक्षित महसूस कर रहा था क्योंकि मेरे साथ भगवान थे। गोलियां हम पर बरस रही थीं, लेकिन मैं शांत था। अगर मैं गर्दन नहीं हिलाता तो शायद बचता भी नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *