PTV BHARAT नई दिल्ली। आज दिल्ली में 32वें अंतर्राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्री सम्मेलन (आईसीएई) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारत के कृषि क्षेत्र में हुई प्रगति पर जोर दिया। चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कृषि विकास लगातार दुनिया में सबसे अधिक रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए हैं, लेकिन भारत ने यह भी सुनिश्चित करने की चिंता की है कि उत्पादन मानव स्वास्थ्य और मिट्टी की भलाई के लिए सुरक्षित हो।’