वक्फ और वक्त दोनों की मांग है संशोधन- मुख्तार अब्बास नकवी

PTV BHARAT नई दिल्ली। पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी कहते हैं कि कांग्रेस ने गलत मंशा के साथ राजनीति की। वक्फ में संशोधन वक्फ और वक्त दोनों की जरूरत है। इसे पहचानते हुए ही अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जेपीसी गठित हुई थी। लेकिन उसके सुझावों को कांग्रेस ने नजरअंदाज कर दिया था। सच्चाई यह है कि वक्फ में संशोधन से हितधारक और पीडित दोनों को लाभ होगा और पारदर्शिता आएगी। दरअसल वक्फ को लेकर शिकायतें जनता से ही आ रही हैं। वक्फ बोर्ड में संशोधन के लिए विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश हो सकता है। माना जा रहा है कि इसे तत्काल पारित कराने की बजाय सरकार भी चाहेगी कि पूरा सदन विस्तार से चर्चा करे। लिहाजा संभावना है कि विधेयक अगले सत्र में पारित कराने की कोशिश हो। लेकिन यह संदेश जरूर दिया जाएगा कि सरकार बोर्ड में संशोधन को जरूरी मानती है। फिलहाल कांग्रेस में मंथन चल रहा है क्योंकि वह खुलकर वक्फ का वकालत भी करती नजर नहीं आना चाहती है और पूरी तरह चुप रहकर मुस्लिमों में यह संदेश भी नहीं जाने देना चाहती है वह कुछ नहीं कर रही है। जबकि कुछ क्षेत्रीय विपक्षी दल मुखर होकर इसका विरोध कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *