PTV BHARAT नई दिल्ली। बांग्लादेश में प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार बन गई है। अंतरिम सरकार बनने के बाद हिंसा की घटनाएं लगभग थम गई हैं। इस बीच अपना देश छोड़ भारत भागकर आईं पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर नया अपडेट सामने आया है। कयास लगाए जा रहे थे कि हसीना जल्द ही भारत से किसी दूसरे देश में जाने वाली हैं। अब यह सामने आया है कि वो ज्यादा समय तक भारत में रहने वाली हैं। हालांकि, दूसरे देशों में उनके जाने को लेकर अभी भी बातचीत का दौर जारी है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना उम्मीद से अधिक समय तक भारत में रहेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह प्रवास वीजा पर आधारित होगा, न कि शरण या शरणार्थी श्रेणी में।