PTV BHARAT उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि देश में कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक हित को राष्ट्र हित से ऊपर रखा है। उम्मीद है कि उन्हें सद्बुद्धि आएगी। उपराष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की है कि ऐसे लोग हमारे देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए किए गए सर्वोच्च बलिदानों से कुछ सीख लेंगे। धनखड़ ने एक दिन पहले नाम लिए बगैर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था। नेल्लोर जिले के वेंकटचलम में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा, ‘देश के कुछ लोगों ने अनुचित कारणों से अपने राजनीतिक हित को राष्ट्र हित से ऊपर रखा है। उम्मीद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उनमें समझ आए राहुल गांधी का नाम लिए बगैर यह चिंता जताई थी कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट से एक ऐसे नैरेटिव पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए कहा, जो हमारी आर्थिकी को बर्बाद करने के उद्देश्य से फैलाया जा रहा है। धनखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक भारतीय को आर्थिक राष्ट्रवाद में विश्वास करना चाहिए। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार देश से बाहर जा रहा है, क्योंकि अनावश्यक वस्तुओं का आयात किया जा रहा है। उन्होंने सभी भारतीयों से अनावश्यक आयातों में विदेशी व्यापार बंद करने की अपील की। साथ ही उद्योग, व्यापार और वाणिज्य संस्थाओं से इस मुद्दे पर निर्णय लेने का आह्वान किया।