PTV BHARAT 21 Sep 2024 तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में गाय की चर्बी की बात पर हर जगह हंगामा मचा है। हिंदू समुदाय काफी नाराज है। वहीं, अब भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने आंध्र प्रदेश सरकार से मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की है।मंत्री ने कहा कि तिरुपति लड्डू मामले आंध्र प्रदेश सरकार या तो विशेष टीम गठित करे या मामले को सीबीआई को सौंपे। उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि पिछले 4 सालों में घी आपूर्तिकर्ताओं की पूरी जांच की जाए।