PTV BHARAT 23 Sep 2024 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित कुछ राज्यों में पिछले दिनों ट्रेनों को पलटाने की साजिश के बीज कानपुर, बठिंडा और खंडवा से फिर इसी तरह की घटनाएं सामने आईं हैं। कानपुर में दिल्ली-हावड़ा रूट के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन से जा रही मालगाड़ी को ट्रैक पर पांच किलो का खाली सिलेंडर रखकर पलटाने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस 10 संदिग्धों को पकड़कर उनसे पूछताछ कर रही है। कानपुर में पिछले कुछ दिनों में इस तरह की यह तीसरी घटना है। बठिंडा-दिल्ली ट्रैक पर बठिंडा जिले के बंगी नगर के पास ट्रैक पर सरिया रखकर ट्रेन को पलटाने का षड्यंत्र रचा गया।