PTV BHARAT 21 OCT 2024 मुंबई। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है, जहां पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से इसकी पुष्टि की है।अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर की सीमा से लगे इलाके में हुई। गढ़चिरौली पुलिस की सी 60 कमांडो टीम और सीआरपीएफ की टीम ने अभियान चलाया।