सरदार पटेल को लंबे समय तक भारत रत्न से रखा गया वंचित- अमित शाह

PTV BHARAT 29 OCT 2024 नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर दिल्ली में आयोजित ‘एकता दौड़’ को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, मनोहर लाल खट्टर, नित्यानंद राय और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को मिटाने और कमजोर करने के प्रयास किए गए और उन्हें लंबे समय तक भारत रत्न से वंचित रखा गया। पटेल की जयंती से पहले ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह देश के पहले गृह मंत्री की दूरदर्शिता और कुशाग्र बुद्धि के कारण ही था कि 550 से अधिक रियासतों का भारत संघ में विलय हुआ और देश एकजुट हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *