PTV BHARAT 31 OCT 2024 जम्मू और कश्मीर। एसएसबी श्रीनगर इकाई ने बटामलो मुख्यालय में दीपावली मनाई। श्रीनगर के लाल चौक पर दिवाली मनाई जा रही है। पश्चिममना शारदा पीठम द्वारा आयोजित इस जश्न में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों की भी भागीदारी देखने को मिल रही है।