PTV BHARAT 02 NOV 2024 श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को खानयार इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुबह खानयार में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद खानयार में सेना के जवानों ने आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया है।