PTV BHARAT 02 NOV 2024 श्रीनगर। श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। वहीं, चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरक्षाबल ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकी की पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह लश्कर का कमांडर था। वह एक विदेशी आतंकवादी था और इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में उसकी भूमिका और संलिप्तता सामने आई है। साथ ही 4 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।