महाकुंभ में नहीं बना सकेंगे रील, सेल्फी लेने तक पर जब्त हो जाएगा फोन

PTV BHARAT 06 NOV 2024   प्रयागराज। दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुंभ के दौरान इंटरनेट मीडिया के लिए रील बनाने व सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा। भीड़ और यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया। रील बनाने वालों पर मेला क्षेत्र में तैनात पुलिस व सुरक्षाकर्मियों की सतर्क नजर रहेगी। उल्लंघन करने वालों का मोबाइल जब्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती से यूट्यूबर, डिजिटल क्रियेटर, रील बनाने और सेल्फी लेने के शौकीन युवाओं को झटका लग सकता है, लेकिन महाकुंभ में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी माना गया है। महाकुंभ-2025 में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों, कल्पवासियों और पर्यटकों के आने का अनुमान है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ-साथ सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि मुख्य स्नान पर्व पर अखाड़ों की पेशवाई होगी। उनके वैभव और सनातन संस्कृति को देखने के लिए एकाएक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है।संगम नोज सहित दूसरे स्नान घाट, बड़े हनुमान मंदिर समेत अन्य धार्मिक व दर्शनीय स्थलों पर भीड़ रहेगी। इन सबके बीच अगर वहां युवक-युवती पहुंचकर रील बनाते हैं या सेल्फी लेते हैं तो असहज स्थिति निर्मित हो सकती है। यह भी आशंका जताई गई है कि जिस तरह से इंटरनेट मीडिया पर रील बनाने वालों की संख्या बढ़ी है, युवाओं की वैसी टोली मेला क्षेत्र में पहुंचती तो वह एक स्थान पर काफी देर तक ठहरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *