PTV BHARAT 19 NOV 2024 नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चुनावी रैलियों के रद्द को वापस लौटे केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लगातार दूसरे दिन मणिपुर के हालात की समीक्षा की। शाह ने राज्य व केंद्रीय सुरक्षा बलों को मौजूदा हिंसा को तत्काल रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 50 अतिरिक्त कंपनियां (5000 जवान) भेजने का भी निर्णय लिया गया। दो दिन पहले ही गृहमंत्रालय केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां मणिपुर भेज चुका है। केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में अमित शाह ने विस्तार से हिंसा ग्रस्त इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती और हिंसा रोकने के लिए अभी तक उठाए गए कदमों की जानकारी ली। शाह ने सभी अधिकारियों को तत्काल हिंसा रोकने का निर्देश दिया। इसके साथ ही हिंसा ग्रस्त इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती में कमी दूर करने के लिए 50 अतिरिक्त कंपनियां तत्काल भेजने का फैसला किया गया, जो देश के विभिन्न भागों से एक-दो दिनों में मणिपुर पहुंच जाएंगे। शाह ने साफ कर दिया कि हिंसा करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को पर्याप्त कानूनी सुरक्षा पहले ही प्रदान की जा चुकी है।