PTV BHARAT 22 NOV 2024 नई दिल्ली। Manipur CM on CRPF मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब जिरीबाम जिले में हिंसा देखी गई है, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। सरकार ने इसे आतंकी हमला बताया। हालांकि, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हस्तक्षेप कर कई लोगों की जान बचा ली। इस घटना पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी बयान सामने आया है। टीवी चैनल एनडीटीवी से बातचीत में बीरेन ने कहा कि ’10 कुकी आतंकवादियों’ ने जिरीबाम के बोरोबेकरा में एक राहत शिविर में घुसने की कोशिश की, जहां 115 आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रह रहे थे, लेकिन सीआरपीएफ ने उनकी योजना को विफल कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि असम के साथ अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित गांव बोरोबेकरा में 11 नवंबर को केंद्रीय बलों के साथ गोलीबारी में सभी 10 आतंकवादी मारे गए। इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया