PTV BHARAT – नई दिल्ली। भारत के स्टार क्रिकेट विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया। 16 जनवरी को मुंबई स्थित उनके आवास पर निमंत्रण दिया गया। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विराट से पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को समारोह के लिए निमंत्रण दिया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण दिया जा सकता है। गौरतलब हो कि भारतीय टीम फिलहाल अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 14 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। दूसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने वापसी करते हुए 29 रन की पारी खेली। पहले मैच में निजी कारणों के चलते वह हिस्सा नहीं ले सके थे।