कांग्रेस ने संविधान को कमजोर करने की लगातार कोशिश की-केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 

PTV BHARAT 15 DEC 2024   नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई हालिया टिप्पणियों की तर्ज पर कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने कांग्रेस पर अपने हितों के अनुरूप संविधान के प्रावधानों को ‘कमजोर’ करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस परिवार के अनुरूप और सुरक्षा के लिए संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने लगातार संविधान का अपमान किया है। उसने इसके महत्व को कम करने का प्रयास किया है। कांग्रेस का इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा है।’केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, पीएम मोदी ने बहुत ही स्पष्टता से बताया था कि पिछले 75 सालों में और कांग्रेस शासन के करीब छह दशकों के दौरान, कैसे संविधान के प्रावधानों को कमजोर किया गया, संशोधित किया गया और कांग्रेस के हितों के अनुरूप बदलाव किया गया, मूल रूप से जिस परिवार को पहले परिवार के रूप में जाना जाता है कांग्रेस पार्टी के परिवार के अनुरूप और सुरक्षा के लिए संविधान के महत्वपूर्ण प्रावधानों में संशोधन किया गया था और यह कुछ ऐसा है जिस पर पीएम ने अपनी राय नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *