ईरान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

PTV BHARAT 02 JAN 2025   नई दिल्ली। इस वक्त दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। एक तरफ पहाड़ों पर भयंकर बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों ने ठंड और बढ़ सकती है। जनवरी में भयंकर शीत लहर चलने का भी अनुमान है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में ठंड से लोगों की हालत खराब है।मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *