PTV BHARAT 02 JAN 2025 कोलकाता। हिंदू संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को चटगांव की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया। गुरुवार को इस्कॉन कोलकाता ने इस पर प्रतिक्रिया दी और अदालत के इस फैसले को दुखद बताया। इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने कहा कि सुनवाई के दौरान एक अच्छी बात यह रही कि अदालत में वकीलों ने चिन्मय दास का पक्ष रखा। इससे पहले सुनवाई के दौरान वकीलों को पक्ष रखने की अनुमति नहीं मिली थी। चिन्मय दास की तबीयत ठीक नहीं राधारमण दास ने कहा कि यह दुखद है कि उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। उम्मीद थी कि नए साल में उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिन्मय दास की तबीयत खराब है।