PTV BHARAT 04 JAN 2025 एजेंसी, गाजा। इजरायल ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली युद्धक विमानों ने गाजा पट्टी पर ताजा हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 24 फलस्तीनी मारे गए। साथ ही इजरायली सेना ने चेतावनी दी कि वह उत्तरी गाजा में एक अस्पताल पर बमबारी करेगी।गाजा की नागरिक सुरक्षा ने एक बयान में कहा, गाजा शहर के पूर्व में अल-शुजाइया पड़ोस के अल-सैयद अली क्षेत्र में फलस्तीनियों के एक समूह को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए, जिसमें चार बच्चों और एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा शहर के पश्चिम में अल-शिफा अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास हवाई हमले में पांच लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।