भिलाई इस्पात संयंत्र ने दिसम्बर माह में दर्ज किया अब तक का श्रेष्ठ उत्पादन

PTV BHARAT सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अपने निरंतर प्रयासों से अब तक का श्रेष्ठ निष्पादन दर्ज किया है। कीर्तिमानों की इस श्रृंखला में, श्रेष्ठ डिस्पैच का भी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। संयंत्र के सभी मॉडेक्स इकाइयों- ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, यूनिवर्सल रेल मिल, बार एंड रॉड मिल तथा रिफ्रैक्टरी मैटेरियल्स प्लांट-3 ने श्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया।

तकनीकी आर्थिक सूचकांकों के क्षेत्र में, संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेसों द्वारा दिसम्बर माह के लिए अब तक का श्रेष्ठ कोक दर दर्ज किया गया। कार्यक्षेत्र में संसाधनों के बेहतर उपयोग व सुरक्षा मानकों के अनुपालन से ही यह उपलब्धियां संभव हो पाई है। संयंत्र के बीआरएम, ओएचपी सहित विभिन्न विभागों ने अब तक का श्रेष्ठ मासिक उत्पादन कीर्तिमान रचा है। साथ ही संयंत्र के आरएमपी-3 से लाइम उत्पादन, एसएमएस-3 से कास्ट स्टील व बिलेट उत्पादन, हॉट मेटल, क्रूड स्टील उत्पादन, फिनिश्ड स्टील उत्पादन, सेलेबल स्टील के उत्पादन के साथ रेल मिल से लॉन्ग रेलों के उत्पादन व डिस्पैच में श्रेष्ठ दिसम्बर माह का कीर्तिमान दर्ज किया है।

संयंत्र के ओर हैंडलिंग विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में कुल 17,410,773 टन दर्ज किया गया है, जोकि दिसम्बर 2023-24 में 16,292,772 टन दर्ज किया गया था। आरएमपी–3 द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दिसम्बर माह में लाइम + सीडी का कुल उत्पादन 4,79,883 टन दर्ज किया गया, जोकि दिसम्बर 2023-24 में बनाये गए अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 4,53,141 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *