PTV BHARAT 09 JAN 2025 नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के वीजा की अवधि को बढ़ा दिया है। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब बांग्लादेश उनके प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। वहां की अंतरिम सरकार ने उनका पासपोर्ट रद कर दिया है। बांग्लादेश के ट्रिब्यूनल ने हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है। बता दें कि बांग्लादेश में हिंसक छात्र आंदोलन के चलते गत पांच अगस्त को हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग सरकार का पतन हो गया था। तब से वह भारत में ही रह रही हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत ने बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का वीजा बढ़ा दिया है। उनके प्रवास को सुविधाजनक बनाने के लिए यह तकनीकी विस्तार है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हसीना को शरण नहीं दी गई है। जबकि एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि वह कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली में एक सुरक्षित मकान में रह रही हैं।