PTV BHARAT 14 JAN 2025 नई दिल्ली। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ संबंधों में दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क को आधार बताया है। हालांकि उन्होंने जल्द ही सत्ता संभालने वाली डोनाल्ड ट्रंप की सरकार की आव्रजन नीति को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आप भूतकाल को जाने बिना भविष्य नहीं रच सकते। अमेरिका मानता है कि भारत से भारतीय संस्कृति बहुत हद तक छीन ली गई है। कुछ मामलों में तो भारत से चुराई गई है।संबंधों को मजबूत बनाने की जरूरत पदमुक्त हो रहे बाइडन प्रशासन में राजदूत गार्सेटी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि लगातार दूसरे साल 2024 में भारतीयों को 10 लाख से अधिक गैर-आव्रजक वीजा जारी किए गए हैं। फर्स्ट टाइम वीजा को छोड़ बाकी सभी वीजा का वेटिंग टाइम कम कर दिया गया है।