PTV BHARAT 07 FEB 2025 नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली की सियासत में उबाल आया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रत्याशियों के खरीदने के दावे के बाद अब मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एंट्री हो गई है।दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि 16 उम्मीदवारों को खरीदने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है। यही आरोप AAP के सांसद संजय सिंह ने भी लगाए थे।इसके अलावा आप सांसद ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया। AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए। बीजेपी ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा।