PTV BHARAT 07 FEB 2025 नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 1999 के कारगिल युद्ध से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। एक पूर्व सेना अधिकारी ने जनहित याचिका दायर कर यह आरोप लगाया था कि, 1999 को हुए कारगिल युद्ध के दौरान सेना के द्वारा कुछ लापरवाही की गई थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, कुछ चीजें हैं, जिनमें न्यायपालिका को प्रवेश नहीं करना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि, यह कार्यपालिका से जुड़ा मामला है। इसलिए इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया गया।