PTV BHARAT 26 FEB 2025 नई दिल्ली। आज देशभर में महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। उज्जैन से लेकर बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शिवरात्रि का बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। महाशिवरात्रि के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में आरती की गई। साथ ही महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष भस्म आरती की गई।महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई।महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए महिपालपुर के शिव मूर्ति मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी और गाजियाबाद के महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।