शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु का एलान, होली पर दो बजे पढ़ें नमाज

PTV BHARAT 11 MAR 2025   लखनऊ। रमजान के महीने में हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारा कायम रखने के लिए शिया के सबसे बड़े धर्म गुरु मौलाना अयातुल्लाह अली सिस्तानी ने 14 मार्च को होली के दिन दोपहर 12:30 बजे के बजाय दोपहर दो बजे नमाज अदा करने का एलान किया।सोमवार को इराक से दिए अमन और भाईचारे के पैगाम के साथ ही अब पूरी दुनिया में उस दिन जुमे की नमाज दो बजे के बाद ही होगी। इससे पहले वरिष्ठ शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी और इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और आल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल ला बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर भी होली के दिन दोपहर दो बजे के बाद नमाज पढ़ने का एलान कर चुकी हैं।  मस्जिदों में भी हर दिन नमाज पर इसका एलान किया जा रहा है।इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने हेल्पलाइन नंबरों से लोगों के सवालों के जवाब दिए। हेल्पलाइन हर दिन दोपहर दो बजे से चार बजे तक काम करेगी। हेल्पलाइन नंबरों 9415023970, 9415102947 व 9335929670 पर फोन किया जा सकता है। शिया धर्म गुरु मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक मोबाइल नंबर 9415580936, 9839097407 पर सवाल पूछे जा सकते हैं। महिलाएं मोबाइल नंबर 6386897124 पर संपर्क कर सवाल कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *