PTV BHARAT 03 APRIL 2025 नई दिल्ली। अमेरिकी टैरिफ आने से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली जारी है। बाजार के मुख्य इंडेक्स में लगातार बिकवाली है। अभी लिखते समय, बीएसई सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क चुका है और 76,311 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 77 अंक गिरकर 23,255 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि बाजार धीरे-धीरे रिकवरी के मूड पर दिखाई दे रहा है।भारतीय शेयर बाजार आज सुस्ती के मूड पर दिखाई दे रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बीएसई में आज Glad, Jubl pharma, Gokex, Star और Senco टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही Avantifeed, Grwrhitech, persistent, Dabur, Cignititec टॉप लूजर्स बन चुके हैं।इसके अलावा एनएसई निफ्टी में Bal Pharma, Kananiind, Vaishali, Maralover और Style baaza टॉप गेनर बन चुके हैं। वहीं Pokarna, Iris-re, Avantifeed, persistent Grwritech और Dabur टॉप लूजर्स बन चुके हैं।