रूसी एंबेसी ने खास अंदाज में भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, बॉलीवुड गाने पर जमकर नाचे कर्मचारी

PTV BHARAT  नई दिल्ली। आज पूरे देश में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस साल भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए हैं। इस मौके पर देश और दुनियाभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रूस के दूतावास ने एक अलग अंदाज में भारत को बधाई दी है। दरअसल, रूसी दूतावास की ओर से एक बेहद खूबसूरत वीडियो जारी किया गया है, जिसमें भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी जा रही है दूतावास की ओर से एक मिनट 29 सेकेंड के वीडियो में बॉलीवुड फिल्म ‘गदर’ के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके…’ पर दूतावास के कर्मचारी डांस और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अंत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव सभी कर्मचारियों के साथ ‘Happy Republic Day’ के कार्ड पकड़े दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *