PTV BHARAT 06 APRIL 2025 अनुराधापुरा। अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ मिलकर महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया। इस प्रोजेक्ट पर भारत श्रीलंका को मदद दे रहा है। पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई।राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ पीएम मोदी अनुराधापुरा में स्थित जय श्री महा बोधि मंदिर भी पहुंचे। यहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथ पर रक्षा सूत्र बांधा। बता दें कि यह मंदिर भारत और श्रीलंका के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है। मंदिर में एक बोधि वृक्ष है। मान्यता है कि सम्राट अशोक की बेटी संघमित्रा भारत से पौधे लेकर आई थी। उन्हीं से यह पेड़ तैयार हुआ है।