PTV BHARAT 15 APRIL नई दिल्ली। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज 15 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में सुनहरी शुरुआत हुई है। कल यानी 14 अप्रैल सोमवार को आंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद थी। प्री-ओपन से ही मार्केट में तूफानी तेजी हो रही थी। सेसेंक्स 1600 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। वहीं निफ्टी में 500 अंक की उछाल है। बीएसई सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा चढ़कर 76,740 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में खरीदारी का माहौल है। एनएसई निफ्टी लगभग 500 अंक चढ़कर 23,300 पर कारोबार रहा है।बीएसई सेंसेक्स- बीएसई सेंसेक्स में खरीदारी का माहौल बना हुआ है। सेंसेक्स में Grwrchitech, Gmrp&iji, Motherson, kec और venuspipes टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही Licnetfsen, Bslsenetfg, Doms, Dodla और Tvsh ltd टॉप लूजर्स बन चुके हैं।