Operation Sindoor पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

PTV BHARAT 07 MAY   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीती रात भारतीय सेना ने पाक को कड़ा सबक सिखाया है। आतंकियों का गड़ बन चुके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकी शिविरों पर सेना ने हमला किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के साथ विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी मीडिया को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी।प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एयर स्ट्राइक का वीडियो प्ले किया गया। वीडियो 10.34 बजे शुरू हुआ और  10.36 बजे पर खत्म हुआ। कुल 2 मिनट वीडियो चला।लश्कर से संबंधित आतंकियों ने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हमला किया था। जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जवाबी कार्रवाई की। विदेश सचिव मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा, पहलगाम आतंकी हमला बेहद कायरतापूर्ण था। हमले में परिवार के सामने लोगों की हत्‍या की गई है। इतना ही नहीं, आतंकियों ने लोगों से कहा कि इस हमले की जानकारी अपनी सरकार को दें। यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर की अच्छी स्थिति और शांति को प्रभावित करने के लिए किया गया था। जम्‍मू-कश्‍मीर में पिछले साल सवा दो करोड़ से टूरिस्‍ट कश्मीर आए थे। पाकिस्‍तान की ओर किए गए इस आतंकी हमले का मकसद विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर जम्‍मू-कश्‍मीर को पिछड़ा बनाए रखना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *