PTV BHARAT नई दिल्ली संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण से हुआ। अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को देश के साथ साझा किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने देश की आर्थिक विकास, बढ़ती सैन्य ताकत, महंगाई पर लगाम समेत आतंकवाद पर प्रहार जैसे कई मुद्दों का जिक्र किया। संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा,”इस नए सदन भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. आज की अमृत काल की शुरुआत में यह भव्य भवन बना है. यह भारत की सभ्यता, संस्कृति की चेतना भी है। द्रौपदी मुर्मु ने मोदी सरकार के 10 साल की 10 बड़ी कामयाबी का भी जिक्र किया है सरकार ने उज्ज्वला योजना पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए और गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। इसके अलावा आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 करोड़ घरों को पहली बार नल से जल योजना से जोड़ा गया।” सभी बचपन से गरीबी हटाओ के नारे सुनते आ रहे हैं लेकिन अब हम बड़े पैमाने पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं। नीति आयोग के अनुसार मेरी सरकार के एक दशक के कार्यकाल में लगभग 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं