PTV BHARAT नई दिल्ली। अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन भारत के दो दिन के दौरे पर हैं। नई दिल्ली में अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन और भारत के एनएसए अजित डोभाल की अध्यक्षता में क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलोजी (आईसीईटी) पर गठित समिति की हुई बैठक में दोनों देशों के बीच कई अहम फैसलों पर बातचीत हुई। जेक सुलविन का भारत आना मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बाइडन प्रशासन के किसी बड़े अधिकारी की यह पहली यात्रा है। इस बैठक में भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), महत्वपूर्ण खनिज, उन्नत दूरसंचार और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने का वादा किया। दोनों देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के बीच वार्ता के दौरान लंबे समय से चली आ रही बाधाओं को दूर करने का वादा करते हुए सहयोग को करने वाले परिवर्तनकारी पहल की घोषणा की।