PTV BHARAT 12 OCT 2024 नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के अवसर पर ‘शस्त्र पूजा’ की। आरएसएस प्रमुख ने समारोह को संबोधित भी किया और हिंदुओं को इकट्ठा होने का संदेश दिया। भागवत ने कोलकाता कांड, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा पर भी बात की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि बांग्लादेश की घटना ने विश्व के हिंदू समाज को बता दिया की असंगठित और दुर्बल रहना अत्याचारों को निमंत्रण देता है। इसलिए हिंदुओं को संगठित और सशक्त होने की जरूरत है।