PTV BHARAT हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के नामपैली में स्थित देवी दुर्गा माता के पंडाल में अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। देवी की प्रतिमा को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंचाई गई है। बेगम बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है।असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ए.चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बताया कि अज्ञात लोगों ने भोर में ही देवी की प्रतिमा के एक हाथ को क्षति पहुंचाई है। हालांकि, प्रतिमा को जोड़ दिया गया है और देवी की पूजा जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच जारी है।