हिजाब के विरोध में कपड़े उतारने वाली लड़की कहां है?

PTV BHARAT 04 NOV 2024  नई दिल्ली शरिया कानून को सख्ती से लागू करने वाले ईरान में कुछ दिनों पहले एक ऐसी घटना घटी, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि ईरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक छात्रा, इनरवियर पहनकर कैंपस में घूम रही है। दावा किया गया कि लड़की ने इस्लामिक परिधान (हिजाब) के विरोध में अपने कपड़े उतारे। बताया जा रहा है कि लड़की का नाम अहौ दारयाई है। जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी में अर्धनग्न  के आरोप में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बता दें कि ईरान में हिजाब न पहनने से जेल की सजा है। कुछ दिनों पहले पुलिस ने कहा था कि छात्रा गंभीर मानसिक दबाव (मेंटल हेल्थ इश्यू) से जूझ थी। पूछताछ के बाद उसे मनोरोग अस्पताल भेज दिया गया है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों  ने भी कहा कि महिला मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित थी। भले ही ईरान की पुलिस बोल रही है कि लड़की मनोरोग अस्पताल में है, लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वो कहां है।अहौ दारयाई ने बदला लेने के लिए ऐसा किया। यह घटना ईरानी की महिलाओं की आजादी की लड़ाई के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है। छात्रा की हिरासत पर कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने भी चिंता जाहिर की है। एमनेस्टी ईरान ने छात्रा की तुरंत रिहाई की मांग की है। मानवाधिकार संस्था ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट में लिखा, “ईरान के अधिकारियों को विश्वविद्यालय की उस छात्रा को तुरंत और बिना शर्त रिहा करना चाहिए, जिसे 2 नवंबर को हिंसक तरीके से गिरफ्तार किया गया। वहीं, यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने परिवार और एक वकील से संपर्क करने में सक्षम हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *